CMF Phone 1: Nothing का सब-ब्रांड CMF ने अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 मार्किट में लांच कर दिया हैं| फ़ोन का सेल अभी Flipkart पर लाइव है, मात्र 15,000 रुपए में ये फ़ोन काफी बेहतरीन फीचर्स लेकर आता हैं|
आइये देखते हैं कौनसे नए फीचर्स के साथ आता है ये Nothing का CMF Phone 1, इसका Processor, Display, Camera, Battery, Storage सब कुछ पता करते हैं इस आर्टिकल में| अगर आप यह फ़ोन लेने की सोच रहे है तो वाकई में आपको सारी जानकारी इस आर्टिकल से मिल जाएगी|
यह फ़ोन budget segment में होते हुए भी बहुत ही लाजवाब फीचर्स के साथ आता हैं| आइये प्रोसेसर से शुरुआत करते हैं|
Processor
CMF Phone 1 फ़ोन MEDIATEK DIMENSITY 7300 5G प्रोसेसर जो 4nm बेस्ड प्रोसेसर हैं इसके साथ आता हैं| यह प्रोसेसर 8-core Up to 2.5 GHz इससे Powered हैं| इसका ANTUTU SCORE 670,000+ निकल के आता है जो वाकई में बहुत ही बढ़िया स्कोर हैं|
Display
इस फ़ोन में आपको 6.67” इंच का Super AMOLED display जो की 120 Hz Adaptive refresh rate के साथ आता हैं| डिस्प्ले की brightness 2000 nits इतनी Peak brightness हैं जिसके कारन कढ़ी धुप में भी screen बहुत ही क्लियर दीखता हैं| डिस्प्ले HDR10+ 1,000,000:1 Contrast ratio provide करता हैं |
Camera
CMF Phone 1 में आपको 50 MP Sony Rear camera और 16 MP Front camera जो Ultra XDR and AI Vivid Mode के साथ आता हैं| Camera Sensor Sony का होने के कारण फोटोज की क्वालिटी superb आती हैं|
वीडियो केलिए 4K recording at 30 FPS और 1080p recording at 30 or 60 FPS ऐसा output कैमरा निकालके देता हैं| साथ ही EIS image stabilisation भी सपोर्ट देखने को मिलता हैं|
Battery
फ़ोन में आप को 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं, जो की आप को लगभग 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है| फ़ोन को 33W Fast Charging को सप्पोर्ट हैं जिससे फ़ोन 26 मिनट में 50% चार्ज हो जाता हैं| यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता|
Storage
फ़ोन के 128 GB/ 6 GB RAM और 128 GB/ 8 GB RAM ऐसे 2 व्हेरिएन्टस है| इसिके साथ फोन मै expandable storage का भी ऑप्शन दिया है जिससे आप मेमोरी कार्ड से 2TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं| 8GB का रैम बूस्टर दिया गया है जिससे आप रैम को भी डबल किया जा सकता है|
Special Features
इस फ़ोन में एक बहुत ही अलग फीचर है जो पहले किसी भी फ़ोन में नहीं आया था| फ़ोन INTERCHANGEABLE CASES के साथ आता हैं| इसके कारण फ़ोन का बैक पैनल हम कभी भी निकालके चेंज कर सकते है, बैक पैनल पे निचे एक स्क्रू लगा हुआ है जिसकी मदद से आप अलग अलग एक्सेसरीज को लगा सकते हैं|
FAQ
What is CMF by Nothing?
सीएमएफ बाई नथिंग नथिंग कंपनी का एक सब-ब्रांड है जो किफायती दामों में बेहतरीन डिजाइन वाले प्रोडक्ट बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है। “CMF” का मतलब कलर, मटेरियल और फिनिश (रंग, सामग्री और फिनिश) होता है। यह सब-ब्रांड नथिंग से स्वतंत्र रूप से काम करता है।
What is a CMF phone?
सीएमएफ फोन नथिंग कंपनी के सब-ब्रांड, सीएमएफ द्वारा बनाया गया एक स्मार्टफोन है। यह किफायती दाम में आता है, लेकिन इसकी खासियत इसका बेहतरीन डिजाइन है। सीएमएफ स्मार्टफोन को खासकर साफ सुथरे डिजाइन, भरोसेमंद क्वालिटी और किफायती दाम को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
पहला सीएमएफ फोन, जिसे “सीएमएफ फोन 1” कहा जाता है, हाल ही में लॉन्च हुआ है। यह अच्छी परफॉर्मेंस देने वाली स्क्रीन, साफ सुथरा डिजाइन और बढ़िया कैमरा के साथ आता है। इसकी कीमत अन्य ब्रांड्स के बजट फोन के बराबर है, लेकिन डिजाइन के मामले में यह काफी आगे है।
How to buy a CMF phone 1?
Flipkart: आप Flipkart वेबसाइट पर जाकर CMF Phone 1 को खरीद सकते हैं। यह भारत में ऑनलाइन खरीदने का मुख्य माध्यम है.
Who makes phone 1?
फोन 1 को नथिंग कंपनी बनाती है। “फोन (1)” के नाम से स्टाइल किया गया, यह उनका पहला स्मार्टफोन था जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, ध्यान दें कि हाल ही में 12 जुलाई 2024 को, नथिंग ने अपने सब-ब्रांड सीएमएफ के तहत “सीएमएफ फोन 1” नाम से एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
Who is CEO of Nothing?
नथिंग कंपनी के सीईओ कार्ल पेई (Carl Pei) हैं। वह एक जाने माने टेक्नोलॉजी उद्यमी हैं, जिन्हें अपने इनोवेटिव विचारों और रणनीतिक नेतृत्व के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2013 में सफल स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus की सह-स्थापना की, जो बाद में एक अरब डॉलर से अधिक की कंपनी बन गई। सितंबर 2020 में, कार्ल पेई ने OnePlus को छोड़कर अपना नया उद्यम, नथिंग शुरू किया। यह लंदन स्थित एक टेक कंपनी है जिसे GV (पूर्व में Google Ventures), EQT Ventures और C Ventures जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।