नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम देखेंगे की 2024 में WordPress सीखना वाकई में सही है या नहीं| वर्डप्रेस सीखने के कारण तथा कहां से सीखना है और WordPress सीखने के फायदे|
वर्डप्रेस पर बनी हुई वेबसाइट पूरे वर्ल्ड में 47% हो चुकी हैं और यह आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है| तो वर्डप्रेस की डिमांड बहुत ज्यादा हो चुकी है और यह आगे भी होती रहेगी तो वर्डप्रेस से related काम मिलना मुश्किल नहीं है|
इसी के साथ वर्डप्रेस सीखने के लिए भी बहुत आसान है कोई भी अगर जो आईटी बैकग्राउंड से नहीं आता वह भी बड़े आसानी के साथ वर्डप्रेस सीख सकता है| इसी कारण से वर्डप्रेस सीखना एक बहुत बड़ा चैलेंज नहीं है| बात करें 2024 में इसको स्कोप है या नहीं तो वर्डप्रेस बहुत ही ज्यादा हाई डिमांडिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है|
तो 2024 में वर्डप्रेस सीखना सही है| वर्डप्रेस क्यों सीखना चाहिए इसके कारण हम आगे देखेंगे|
वर्डप्रेस सीखने के कारण
- Career: वर्डप्रेस में करियर की कोई कमी नहीं है, आए दिन हर कोई बिजनेस अपनी नई वेबसाइट बनाना चाहता है और वर्डप्रेस एक बहुत ही स्टेबल प्लेटफार्म होने के कारण क्लाइंट आसानी के साथ मान जाता है अपनी वेबसाइट WordPress पर तैयार करने के लिए|
- Easy to Learn: वर्डप्रेस सीखने के लिए बहुत ही आसान है तो इसे बहुत ही कम समय में सीखा जा सकता है, अच्छी प्रेक्टिस करने पर आप एक महीने में भी वर्डप्रेस सीख सकते हो|
- No Coding Required: वर्डप्रेस सीखने के लिए आपको किसी भी तरह की कोडिंग नॉलेज की जरूरत नहीं पड़ती इसी कारण से कोई Non-IT व्यक्ति भी वर्डप्रेस आसानी से सीख सकता है| तो वर्डप्रेस सीखने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता या बिलकुल सोचना नहीं पड़ता|
- Flexible Admin Panel: वर्डप्रेस के साथ एक बहुत ही फ्लैक्सिबल डैशबोर्ड मिलता है जहां पर बैकऐंड से चीजे बहुत ही सटीक तरीके से मैनेज करने का फ्रीडम मिलता है| और कोई beginer भी इसे handle कर सकता है|
कहां से सीखे:
वैसे वर्डप्रेस सीखने के कई सारे options मार्केट में उपलब्ध है, कोई Free है तो कोई Paid है| आप फ्री वाले ऑप्शन के साथ भी बहुत ही अच्छी तरीके से वर्डप्रेस सीख सकते हो| चलिए आगे देखते हैं वह कौन से तरीके हैं जहां से आप वर्डप्रेस सीख सकते हैं|
YouTube
यह एक बहुत ही आसान तरीका है वर्डप्रेस पर सीखने का और यह बिल्कुल मुफ्त है| यूट्यूब पर लाखों की तादाद में वीडियो उपलब्ध है जहां से आप वर्डप्रेस आसानी से सीख सकते हैं| इसी के साथ यूट्यूब पर एडवांस फीचर भी मिलते हैं जहां से आप वीडियो को सेव करके बाद में देख सकते हैं या ऑफलाइन भी देख सकते हैं|
Udemy
युडेमी एक पेड़ तरीका है जहां से आप वर्डप्रेस के कोर्स को purchase करके सीख सकते हो, यहां पर आपको कोर्स की ट्रैकिंग पता चलती है, आपने कितना कोर्स पुरा किया है और कितना बाकी राह गया है| Udemy पर कोर्स पूरा होने के बाद certificate भी मिलता है|
W3schools
यह एक प्रोफेशनल लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां पर काफी डिटेल में tutorials उपलब्ध है| वर्डप्रेस सीखने का यह फ्री तरीका है| यहां पर बहुत ही अच्छी तरह से चीजों को समझाया गया है|
WordPress सीखने के फायदे
Long Term Career
WordPress में आपको बहुत ही Long-term के लिए कैरियर देखने को मिलेगा| क्योंकि 2013 से 2024 तक वर्डप्रेस पर बनी हुई वेबसाइट की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है ऐसे में यह आपके लिए बहुत ही अच्छी करियर opportunity साबित हो सकती है|
Multiple Options of Income
आप वर्डप्रेस सिख के अलग-अलग तरीके से इनकम सोर्स क्रिएट कर सकते हैं, आईए देखते हैं वह कौन से इनकम सोर्स है:
Blogging
आजकल ब्लॉगिंग करने वालों की संख्या बहुत बढ़ रही है, लोग नए-नए कंटेंट इंटरनेट पर अपने Blog पर डालकर बहुत ही अच्छी income कर रहे हैं ऐसे में आप भी अपना खुद का ब्लॉग वर्डप्रेस सीख कर बना सकते हो और बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हो|
Freelancing
मार्केट में कई सारे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है वहां पर आप अपनी वेबसाइट डिजाइनिंग की सर्विस प्रमोट करके फ्रीलांसिंग के क्लाइंट हासिल कर सकते हो यह एक बहुत ही अच्छा मौका आपके लिए साबित हो सकता है|
वर्डप्रेस अच्छी तरह से सीखने के बाद आप फ्रीलांसिंग के मदद से इंटरनेशनल क्लाइंट्स के लिए उनकी बिजनेस वेबसाइट बना कर दे सकते हो|
Business
वर्डप्रेस को अगर बिजनेस के पॉइंट ऑफ व्यू से देखें तो आप अपनी खुद की वेबसाइट डिजाइन एजेंसी शुरू कर सकते हो| आसान भाषा में बताए तो आप अपनी कंपनी शुरू कर सकते हो| जिसमें आप वेबसाइट डिजाइनिंग की सर्विस देकर बहुत ही मोटा पैसा कमा सकते हो|
तो यह थे वर्डप्रेस सीखने के फायदे तो अब फैसला आपका है|
इस आर्टिकल में हमने बहुत ही अच्छी तरीके से बताने की कोशिश की है कि 2024 में वर्डप्रेस सीखना सही है या नहीं, वर्डप्रेस सीखने के कारण, वर्डप्रेस सीखने के फायदे और वर्डप्रेस कहां से सीखे|
आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा| अगर यह आपके लिए इनफॉर्मेटिव साबित हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनकी भी मदद हो सके, धन्यवाद|
2024 में वर्डप्रेस सीखना चाहिए?
जी हां, बिलकुल सीखना चाहिए यह बहुत अच्छी opportunity है|
वर्डप्रेस सिखने के बाद Multiple Options of Income है ?
जी हां आप वर्डप्रेस सिखने के बाद कई सारे इनकम सोर्स से पैसे कमा सकते है|
क्या वर्डप्रेस सिख के Freelancing कर सकते है?
जी हां बिलकुल, कई सारे लोग ऐसा कर रहे है| ये एक अच्छा करिअर ऑप्शन है अगर आप इसे फुल टाइम करे तो|
क्या वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने केलिए coding आना जरुरी है ?
नहीं बिलकुल नहीं, आप को किसी भी coding की जरुरत नहीं है|